हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशनों के समीप अतिक्रमण हटाने की तैयारियां शुरू,नोटिस देकर हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी

 रेलवे स्टेशन क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेजी से-


हल्द्वानी: लंबे समय तक शांत रहने के बाद रेलवे प्रशासन अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फिर सामने आया है। योजना के तहत रेलवे स्टेशन क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशन के आसपास फैले अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया अब तेज कर दी गई है। 

रेलवे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण की पहचान कर उन्हें हटाया जाएगा-

रेलवे,वन विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त बैठक आज हल्द्वानी तहसील में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि रेलवे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण की पहचान कर उन्हें हटाया जाएगा।बैठक के तुरंत बाद संयुक्त टीम ने हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और सर्वे का काम आज से शुरू कर दिया। अतिक्रमण चिन्हित कर उसकी एक समेकित रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी रेलवे मंत्रालय के अनुसार, अमृत भारत योजना के तहत हर स्टेशन की जरूरतों के आधार पर विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किए जाते हैं, और उन्हें चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाता है।   

अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी-

इस योजना के तहत स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं के विस्तार, प्लेटफार्म ऊंचाईकरण, सर्कुलेटिंग एरिया सुधार और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाया जाना शामिल है। स्थानीय प्रशासन की मानें तो जनहित और रेलवे की विकास योजनाओं को देखते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। इस अभियान से रेलवे की जमीन को पुनः कब्जे में लेकर यात्री सुविधाओं के विकास और स्टेशन आधुनिकीकरण के कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ