होटल के कमरे की खिड़की पर नहीं था पर्दा,अंदर चल रहा था खेला बहार बन गई पिक्चर,वीडियो वायरल

फाइव स्टार होटल में कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप -

राजस्थान के जयपुर में एक कपल को फाइव स्टार होटल में संबंध बनाना महंगा पड़ गया। कपल जब होटल के कमरे में संबंध बना रहा था तो उनका ध्यान ही नहीं गया कि वहां खिड़की पर पर्दा ही नहीं लगा है। दोनों संबंध बनाने में मशगूल हो गए,लेकिन खिड़की पर पर्दा न होने के कारण कमरे के अंदर का पूरा नजारा सड़क से साफ दिख रहा था। 

कमरे चल रहा था खेला और बहार भीड़ ने अपने अपने मोबाइल से बना डाली पिक्चर-

होटल के एक कमरे में कपल अपने निजी पलों में था, लेकिन खिड़की पर पर्दा न होने की वजह से पूरा दृश्य सड़क से साफ दिखाई दे रहा था।  राह चलते लोगों की नजर जब उस ओर गई तो कई वाहन चालक रुक गए और धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी। यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है।होटल के कमरे चल रहा था खेला और बहार भीड़ ने अपने अपने मोबाइल से बना डाली पिक्चर,जो अब सोशल मीडिया में खूब  वियरल हो रही हे। 

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ